प्रवासी मजदूर की सड़क हादसे में मौत, गांव में शोक
विष्णुगढ़ : प्रखंड के मडमो पंचायत अंतर्गत डुमरियाटांड़ निवासी प्रवासी मजदूर बंसी लाल मरांडी (27) की इलाज के दौरान मुंबई में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि बंसी लाल मरांडी महाराष्ट्र के पुणे अंतर्गत सतारा में भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। 6 दिसंबर 2025 को काम पर जाने के दौरान सतारा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेकेदार द्वारा पहले उसे सतारा के सावंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मुंबई के केईएम अस्पताल रेफर किया गया। लंबे इलाज के बावजूद 17 दिसंबर 2025 को उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चे और माता-पिता को छोड़ गया है। पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। पूरे दिन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। गौरतलब है कि रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर विष्णुगढ़ क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

No Previous Comments found.