करंजूवा जंगल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब जब्त

चौपारण (हजारीबाग) : पुलिस अधीक्षक महोदय को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने करंजूवा जंगल क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

कार्रवाई के दौरान जंगल में छिपाकर रखी गई देशी व विदेशी शराब की अनेक बोतलें जब्त की गईं। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए, हालांकि उनकी पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.