शिक्षा अभिभावक समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से केजीबीवी मानगढ़ में भव्य पीटीएम व सम्मान समारोह

हजारीबाग : पंचायत मानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), चौपारण में मंगलवार को जिला कार्यालय से प्राप्त शेड्यूल के आलोक में विशेष शिक्षक–अभिभावक बैठक (पीटीएम) सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डीसीएलआर बरही के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्राओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही।

बैठक में बरही अनुमंडल के एलआरडीसी अजय भगत, सीओ संजय कुमार यादव,मुखिया अर्जुन पांडेय, रंजीत पांडेय,पूर्व मुखिया प्रदीप चंद्रवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहित करना रहा।इस अवसर पर विद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों में निरंतर सहयोग करने वाले 18 अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के चार सदस्यों जैसे पूर्व अध्यक्ष आभा सिन्हा, नीलू देवी एवं वर्तमान अध्यक्ष लीला देवी तथा रिंकू देवी को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम देने एवं उसे मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें वार्डन ललिता कुमारी,पूर्व वार्डन संघमित्रा कुमारी,शिक्षिकाएं मीरा राणा,पूनम कुमारी (एसएसटी), गीता कुमारी (हिंदी) तथा शिक्षक प्रकाश कुमार (अंग्रेजी), राजेंद्र कुमार (गणित), ब्रह्मदेव कुमार (विज्ञान) और सामाजिक विज्ञान शिक्षक शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 18 छात्राओं, राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त बिरहोर बालिकाओं तथा विद्यालय के चारों हाउस समन्वयकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघमित्रा कुमारी ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ललिता कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत एलआरडीसी अजय भगत को विद्यालय का भ्रमण कराया गया। जहां विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों,अनुशासन एवं व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। कुल मिलाकर यह शिक्षक- अभिभावक बैठक एवं सम्मान समारोह सफल, प्रेरणादायी और विद्यालय के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.