डीएवी पब्लिक स्कूल, बनासो में विज्ञान प्रदर्शन मेला का भव्य आयोजन
विष्णुगढ़ : प्रखंड के बनासो स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शन मेला बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से जुड़े लगभग 20 आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनमें उनकी वैज्ञानिक सोच और व्यवहारिक ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।
विज्ञान प्रदर्शन मेले में विद्यार्थियों ने रॉकेट लॉन्चर, मिशन चंद्रयान, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फायर अलार्म जैसे कई उपयोगी और नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने-अपने स्टॉल पर उपस्थित अतिथियों को प्रयोगों की विधि और वैज्ञानिक महत्व की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और नई-नई जानकारियाँ प्राप्त होती हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीवीसी कोनार के परियोजना प्रधान तथा विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उनकी सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समाजसेवी रफीक अंसारी ने कहा कि बनासो पंचायत में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है, जो ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. अनंत कुमार पांडे भी विज्ञान प्रदर्शन मेले में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस आयोजन में लक्ष्मण कुमार, मिलन मेहता, पल्लवी मेहता, अनुराग कुमार, शाहिना जफर, रीना कुमारी, रवि कुमार, प्रियंका कुमारी, कृष्ण कुमार, काजल कुमारी, डोली कुमारी, रूबी विश्वकर्मा, पलक कुमारी, संजू कुमारी, के.एल. महतो, परमेश्वर कुमार, निर्मल कुमार, योगेंद्र महतो, समीर अंसारी, किरण कुमारी, अजय कुमार, पूजा कुमारी, बिंदु कुमारी, उर्मिला कुमारी, पिंकी कुमारी, सावित्री कुमारी, संजना कुमारी, प्रीति कुमारी, मंजू देवी सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

No Previous Comments found.