जामनी जारा में दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, युवक गंभीर
विष्णुगढ़ : प्रखंड अंतर्गत जामनी जारा क्षेत्र में एक दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कार्तिक मुर्मू, पिता टेटा मुर्मू, निवासी अरजरी (कोनार डैम) के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों एवं ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना के बाद युवक की स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई थी। ग्रामीणों की तत्परता से घायल को वाहन के माध्यम से विष्णुगढ़ सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि दीपु अकेला के सहयोग से घायल का प्राथमिक उपचार किया गया।
चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही लोगों में चिंता का माहौल है
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

No Previous Comments found.