विष्णुगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित बी.पी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रवि कुमार पांडे ने की, जबकि मंच संचालन किशोर कुमार मंडल ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मकर संक्रांति एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर बी.पी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दही-चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं 17 जनवरी को वन भोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।
वन भोज कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल की उपस्थिति भी रहेगी। बैठक में पंचायत से आए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा 14 एवं 17 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की गई।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.