उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में भव्य रूप से मनाई गई बसंत पंचमी, मां सरस्वती की पूजा में उमड़ा जनसैलाब

विष्णुगढ़ : प्रखंड के अलपीटो पंचायत अंतर्गत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चौथा में शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना बड़े ही भव्य, श्रद्धापूर्वक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। पीले वस्त्रों में सजे विद्यार्थियों ने मां शारदे की विधिवत पूजा-अर्चना की और विद्या, बुद्धि एवं संस्कार की कामना की। पूजा कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सरस्वती पूजा को लेकर गांव के ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही भक्तगण पूजा की तैयारियों में जुट गए थे। ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण के बीच पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन एवं शांति बनाए रखी गई।
विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन अत्यंत सुंदर एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान और कला की देवी हैं तथा यह पूजा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा एवं शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
इस पावन अवसर पर पंचायत के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रभारी मुखिया विनोद रजक, नारायण यादव, शंकर रजक एवं महेश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और आयोजन की सराहना की।
पूरे कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीणजन उत्साहित एवं प्रसन्न नजर आए। अंत में प्रसाद वितरण के साथ सरस्वती पूजा कार्यक्रम का समापन किया गया।
बसंत पंचमी पर एस.टी. मेरी हाई स्कूल में श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई मां सरस्वती की पूजा
रिपोर्ट संदीप मिश्रा विष्णुगढ़
अलपिटो पंचायत स्थित एस.टी. मेरी हाई स्कूल में शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान एवं शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना बड़े ही श्रद्धा, विधि-विधान और उत्साह के साथ संपन्न हुई। पूजा कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा को विधिवत रूप से स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। पूजा के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती से बुद्धि, विवेक, ज्ञान एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर भक्ति और आस्था से सराबोर नजर आया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक महेश शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि मां सरस्वती की कृपा से छात्र-छात्राओं को ज्ञान, संस्कार और सफलता का मार्गदर्शन प्राप्त होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेहनत, लगन और ईमानदारी से की गई पढ़ाई ही जीवन में सफलता दिलाती है तथा शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव है।
पूजा कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव, शिक्षक अमित मिश्रा, आनंद कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार मंडल, जय कुमार पाठक तथा शिक्षिकाएं माधुरी कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी, अंजली मिश्रा, कुमुद कुमारी, अंशु कुमारी उपस्थित रहीं। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा में सहभागिता निभाई।
पूरे आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में दिनभर धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण बना रहा, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उपस्थित लोगों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।

रिपोर्टर : संदीप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.