दुष्कर्म की घटना के खिलाफ बरही में सड़कों पर उतरा जनआक्रोश, विधायक मनोज यादव ने की सख्त कार्रवाई की मांग
बरही : बरही में सामने आई अमानवीय दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटना के विरोध में मंगलवार को स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां, सामाजिक कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल हुए। आक्रोश मार्च के दौरान लोगों में गहरा रोष देखने को मिला। मार्च में बरही विधायक मनोज कुमार यादव भी शामिल हुए और घटना की तीखी निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर दोषियों को फांसी देने, पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने तथा उसके परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। नारेबाजी के माध्यम से लोगों ने समाज में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और प्रशासन से कठोर कदम उठाने की अपील की। इस अवसर पर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मासूम के साथ हुई यह घटना पूरे समाज के लिए शर्मनाक और अमानवीय है। ऐसे जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, साथ ही पीड़िता के परिवार को हर संभव सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। कांग्रेस नेता अरुण साहू ने कहा कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि समाज में ऐसे घृणित कार्य करने वाले व्यक्ति का मनोबल हमेशा नीचा गिरा रहे। आक्रोश मार्च में विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि भगवान केशरी, भाजपा युवा नेता आकाश जायसवाल, बबलू साव, संतोष साव, नौरंगी लाल, शंकर कुमार, सीताराम कुमार, नंदकिशोर कुमार, पूर्व मुखिया दिनेश साव, सुनील साहू, दीपक कुमार साहू, इंद्रदेव गुप्ता, रीता देवी, भगवती देवी, रेणु देवी, रंजू देवी, खुशबू देवी, अगीला देवी, ममता देवी, संजू देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, प्रिया केसरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राहुल राणा

No Previous Comments found.