सरकारी विद्यालय में बड़ा खेल

चौपारण (हजारीबाग) :चौपारण प्रखंड के मनगढ़ में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में चहारदीवारी निर्माण के नाम पर सरकारी राशि की खुली बंदरबांट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरही विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण में निर्माण कार्य की वास्तविकता उजागर हुई, जहां गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि चहारदीवारी निर्माण में घटिया, पुरानी और अमानक सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। दीवार निर्माण के बाद नियमित क्योरिंग तक नहीं की जा रही, जिससे कुछ ही समय में दीवार गिरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कई हिस्सों में दीवारें इतनी कमजोर पाई गईं कि हल्का दबाव डालने पर ही निर्माण की सच्चाई सामने आ गई।

सबसे शर्मनाक और खतरनाक स्थिति विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सामने आई। करीब 500 नाबालिग बालिकाओं के अध्ययनरत इस आवासीय विद्यालय में कई दिनों से मुख्य गेट का अस्तित्व ही नहीं है। जो गेट लगाया गया है, वह बेहद कमजोर है और उस पर अनिवार्य क्रॉस बीम (तीर) तक नहीं लगाई गई है। यह स्थिति छात्राओं की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है और किसी बड़ी घटना को खुला न्योता देने जैसा है।

मौके पर मौजूद संवेदक के मुंशी तन्मय यादव को सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कड़ी फटकार लगाते हुए पांच दिनों का अंतिम अल्टीमेटम दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि तय समय-सीमा में गेट निर्माण पूर्ण नहीं हुआ, क्योरिंग व गुणवत्ता सुधार नहीं किया गया, तो मामले की लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों, माननीय सांसद एवं विधायक तक भेजकर संवेदक पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार साव, भाजपा नेता व भोजपुरी गायक जन्मेजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। वहीं विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका ललिता कुमारी, पूर्व वार्डेन सह शिक्षिका संघमित्रा कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौके पर उपस्थित थीं। शिक्षकों में भी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर असंतोष देखा गया।

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.