इस पौधे में लगते हैं दिल के आकार के फूल

दुनिया कई सारी अनोखी चीजों से भरी है. कई तरह के जानवर, जीव, जंतु, पेड़, पौधे और इसके अलावा कई सारे ऐसे रहस्य जिनका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया. खैर ये तो प्राकृतिक चीजें हैं जिनको देखना कई बार मनमोहक साबित होता है. ऐसा ही कुछ मनमोहक चीज के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. जिसके बारे में सुनकर ही आपको उसे देखने की इच्छा होने लगेगी. दरअसल, दुनिया में एक ऐसा पौधा भी मजूद है जिसमे दिल के आकार के फूल लगते हैं. इस फूल के बारे में शायद ही किसी को पता हो...आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से, 

 

अक्सर लोग अपने अंदर के प्रेम भाव को दर्शाने के लिए दिल के आकर वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहे की दिल के आकर के सामान ही नहीं बल्कि फूल भी होते हैं. बता दें कि इन्हें ब्लीडिंग हार्ट पौधा कहते हैं. ये पौधा बारहमासी होता है. दरअसल इस पौधे की खासियत इसके दिल के आकार के फूल हैं. इन्हें देख कर लगता है कि इनके नीचे से "खून" निकल रहा है. यही कारण है कि इस पेड़ का नाम ब्लीडिंग हार्ट साइबेरिया पड़ा है. खासकर ये पौधे जापान और चीन में देखने को मिलते हैं. इसके अलावा ब्लीडिंग हार्ट को वैज्ञानिक रूप से लैम्प्रोकैप्नोस स्पेक्टेबिलिस के नाम से जाना जाता है. यह पौधा देर से वसंत और गर्मियों की शुरुआत में खिलता है. लेकिन कई जगह इसके फूल हर मौसम में खिलते देखे जाते हैं. ये देखने में काफ़ी बेहतरीन लगते हैं. वहीं इनका इस्तेमाल कई सारी औषधि बनाने में भी किया जाता है. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.