यहां कीचड़ से निकलता है सोना, बैग में भरकर ले आते हैं लोग!
Anjali Shukla
सोने के गहने महिलाओ को बहुत ज्यादा पसंद होते है.लेकिन,अब सोने का रेट ज्यादा होने की वजह से लोग लिमिट में ही सोना खरीद पा रहे है.जरा सोचिए,आप कभी किसी नदी किनारे गए हों और उसके कीचड़ में आपको अचानक सोना मिल जाए तो मजा ही आ जाएगा. इसे पढ़कर आप बहुत खुश हुए होंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी भी होगी कि थाईलैंड की एक नदी के कीचड़ में सोना निकलता है. और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यहां लोग सुबह जाते हैं और बैग में सोना लेकर आ जाते हैं.
मलेशिया की नदी में मिलता है सोना
आप इसे पढ़कर चौंक सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह सच है। Deutsche Welle की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी थाईलैंड में एक नदी बहती है जो मलेशिया से जुड़े क्षेत्र से होकर गुजरती है। इस इलाके को गोल्ड माउंटेन के नाम से जाना जाता है, जहाँ लंबे समय से सोने की खानों का संचालन हो रहा है।
इतना ही नहीं आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि इस नदी के किनारे बनने वाले कीचड़ से लोग छानकर सोना निकालते हैं. हालांकि, यहां सोना बहुत ज्यादा नहीं निकलता है.और लोगों को बहुत ही थोड़ी मात्रा में सोना निकालने के लिए यहाँ काफी मेहनत करनी पड़ती है. दिनभर खोजने के बाद लोगों को इतना इतना सोना मिल जाता है कि उनके एक दिन का गुजारा हो जाए.
सोना उगलती है भारत की ये नदी
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी एक ऐसी नदी है, जिसमें से सोना निकलता है. यह नदी झारखंड के रत्नगर्भा से निकलती है. जो स्वर्ण रेखा के नाम से मशहूर है. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में यह नदी बहती है. स्वर्ण रेखा तथा उसकी सहायक नदी करकरी में सोने के कण मिलते हैं. वही कुछ लोगों का कहना है कि सोने के कण करकरी नदी से बहकर ही स्वर्ण रेखा में पहुंचते हैं.
No Previous Comments found.