हिमाचल में लैंडस्लाइड, 345 सड़कें बंद:अब तक 137 की मौत, 34 लापता

हिमाचल प्रदेश पर इस वक्त मानसून का कहर टूटा हुआ है। तेज़ बारिश ने न केवल लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है, बल्कि परिवहन, बिजली और पानी जैसी ज़रूरी सेवाओं को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।

बुधवार सुबह तक हालात इतने गंभीर हो चुके थे कि राज्य की दो नेशनल हाईवे और 383 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी थी। मंडी और सिरमौर ज़िलों में एक-एक नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन के कारण रास्ता बंद है।

मंडी जिले में मंडी-कोटली (नेशनल हाईवे-70) और सिरमौर में पांवटा साहिब-शिलाई (नेशनल हाईवे-707) पूरी तरह अवरुद्ध हैं। अकेले मंडी ज़िले में 251 सड़कें बंद, तो कुल्लू में 78 रास्तों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सिरमौर में 17 और लाहौल-स्पीति में 15 सड़कें अब भी ठप पड़ी हैं।

पहाड़ों में पानी बरस रहा है, पर राहत की बूंदें कहीं नहीं दिख रहीं। लोग बेसब्री से मौसम के सुधरने और रास्तों के खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.