कब हैं अक्षय तृतीया , जाने शुभ मुहूर्त....

अक्षय तृतीया दीवली और धनतेरस जितना महत्वपूर्ण माना जाता हैं अक्षय तृतीया पर माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती हैं. 

अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त होता हैं इसलिए मांगलिक कार्य , शुभ चीजों को खरीदने का खास दिन होता हैं. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ये दिवाली और धनतेरस के समान महत्वपूर्ण होता हैं अक्षय तृतीया के दिन माँ लक्ष्मी और भगवन विष्णु की पूजा और शुभ चीजों की खरीदारी का दिन होता हैं. अक्षय तृतीया अबूज मुहूर्त हैं इस दिन बिना मुहूर्त के मांगलिक कार्य को संपन्न किया जाता हैं इस दिन सोना , चाँदी , वहन और घर आदि खरीदने का शुभ दिन होता हैं. इस दिन माँ लक्ष्मी घर में वास करती हैं. आइए जानते हैं कब हैं अक्षय तृतीया और मुहूर्त ?

कब हैं अक्षय तृतीया 
इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 शुक्रवार को हैं कहते हैं इसी दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था. साथ ही सतयुग, त्रेता और कलयुग का आरंभ अक्षय तृतीया तिथि से ही माना जाता है. अक्षय अर्थात कभी न खत्म होने वाली खुशी, जिसका क्षय न हो, शाश्वत, सफलता मिले और तृतीया यानी 'तीसरा'.

अक्षय तृतीया 2024 तिथि 
चांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरु हैं और 11 मई प्रात 02 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगा.

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 
10 मई को अक्षय तृतीया के लिए पूजा का समय सुबह 5: 45 से दोपहर 12: 00 बजे तक का शुभ मुहूर्त हैं इस दिन माँ लक्ष्मी और भगवन विष्णु की पूजा की जाती हैं नए काम की शुरुआत की जाती हैं जिसके लिए पूरा दिन सुबह होता हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.