कमर पर खंजर रखना पड़ा भारी

हिंगोली :हिंगोली पोलिस ने गोपनीय जानकारी एक करके और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखकर तथा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया, हिंगोली जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ हिंगोली पोलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
हिंगोली ग्रामीण पोलिस स्टेशन के हद में रहने वाला, कुंडलिक उर्फ सचिन त्र्यंबक कुंडकर, उम्र 25 वर्ष, पेशा खेती, निवासी कुंडकर, पिंपरी, तालुका औंढ़ा, जिला हिंगोली के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, वह आतंक फैलाने के इरादे से कमर में खंजर लटकाए हुए फिर रहा था,सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और कमर में लटका खंजर उससे जब्त कर लिया गया, उसके विरुद्ध हिंगोली ग्रामीण पोलिस स्टेशन में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहेत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त कार्रवाई पोलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कोकाटे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कमलेश मीणा,पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा मोहन भोसले, सहायक पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा शिवसांब घेवारे, पुलिस उपनिरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा डी आर मोरे, बालाजी मुंडे,निरंजन नलवार, संदीप जाधव, धनंजय क्षीरसागर की टीम द्वारा कारवाई की गई।
संवाददाता : अब्दुल जाफर
No Previous Comments found.