साल 2024 की वो मूवीज जिनकी अच्छी कहानी होने के बाद लोगो ने किया रिजेक्ट
साल 2024 में ऐसी बहुत सी फिल्में आई कुछ हिट हुई कुछ फ्लॉप हुई, वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी आई इस साल जिनकी स्टोरी तो अच्छी थी, लेकिन उनको उतनी पब्लिक ऐप्पेएरेंस नहीं मिल पाई. आज हम आपको उन्ही फिल्म्स के बारे में बताने जा रहे है..
खेल खेल में- खेल खेल में मूवी स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जायसवाल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, यह फिल्म दुनिया भर में केवल 48 करोड़ रुपये ही कमा पाई. हालांकि 'खेल खेल' में इससे कहीं ज्यादा की हकदार थी, इसमें स्पष्ट रूप से क्षमता थी और यह एक अच्छी रीमेक थी. फिल्म में न केवल कुछ बेहतरीन पल हैं, बल्कि यह कई अच्छे संदेश भी देती है. दुर्भाग्य से फिल्म को सिनेमाघरों से ज्यादा OTT पर देखा गया.
चंदू चैंपियन- कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका वाली चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. भारतीय पैरालिंपियन स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित यह फिल्म 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. हालांकि, यह केवल 89 करोड़ रुपये ही कमा पाई. निर्देशक कबीर खान की '83' के बाद एक बार फिर किस्मत खराब रही, क्योंकि उनकी योग्य स्पोर्ट्स ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर हार का सामना करना पड़ा.
जिग्रा- आलिया भट्ट और वेदांग रैना की 'जिगरा' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म दुनिया भर में सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही कमा पाई. सब कुछ कहने और करने के बाद भी फिल्म में दम था और यह सिनेमाघरों में देखने लायक थी. इसका गाना 'तेनु संग रखना' भी साल के सबसे बेहतरीन गानों में से एक है.
No Previous Comments found.