होमबाउंड: भारत की ऑस्कर 2026 में एंट्री, सिर्फ तीन फिल्में ही रहीं टॉप 5 में

भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का मौका! ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑफिशियल एंट्री मिली है। इस फिल्म ने कुल 24 फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। फिल्म को करण जौहर और अदर पूनावाला ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन नीरज घायवान ने किया है।

भारतीय फिल्मों का ऑस्कर में सफर

अब तक भारतीय सिनेमा से 57 फिल्में ऑस्कर में एंट्री कर चुकी हैं, लेकिन केवल 3 फिल्में ही टॉप 5 तक पहुँच पाईं हैं। इन प्रतिष्ठित फिल्मों में शामिल हैं:

मदर इंडिया – पहली भारतीय फिल्म जिसकी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हुई थी।

सलाम बॉम्बे

लगान – यह आखिरी फिल्म थी जिसे टॉप 5 में जगह मिली।

हाल ही में, 2023 में भारतीय फिल्म जगत के लिए यादगार रहा क्योंकि राजामौली की फिल्म RRR के नाटू नाटू सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया। यह पहला मौका था जब किसी भारतीय फिल्म को ऑस्कर मिला।

होमबाउंड की कहानी

‘होमबाउंड’ फिल्म की कहानी द न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख ‘टेकिंग अमृत होम’ से प्रेरित है। यह फिल्म जातिगत भेदभाव और सामाजिक रूढ़ियों के खिलाफ दो दोस्तों के संघर्ष को दिखाती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए चुनौतियों का सामना करते हैं। कहानी में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी पलायन का भी जिक्र है।

अंतरराष्ट्रीय मान्यता

‘होमबाउंड’ का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में प्रीमियर हुआ, जहां इसे 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके बाद TIFF 2025 में इसे इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड के लिए दूसरा रनर-अप घोषित किया गया और एक बार फिर इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

भारतीय सिनेमा के लिए यह एक और सुनहरा मौका है और दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से बहुत ऊँची हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.