Oscar 2026: भारत की ‘Homebound’ ने रचा इतिहास, ऑस्कर की 15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में बनाई जगह, करण जौहर हुए भावुक

ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन कर रही है। कांस फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन पाने के बाद अब इस फिल्म ने ऑस्कर 2026 की दौड़ में भी मजबूती से कदम रख दिया है। नीरज घायवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

‘होमबाउंड’ की इस बड़ी उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अच्छी और संवेदनशील सिनेमा को सिर्फ बॉक्स ऑफिस नंबरों की जरूरत नहीं होती। इस खबर से फिल्म के निर्माता करण जौहर भी बेहद भावुक नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।

ऑस्कर 2026 में किस कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को अलग-अलग कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट जारी की। Best International Feature Film कैटेगरी में कुल 15 फिल्मों को आगे बढ़ाया गया है, जिनमें भारत की ओर से ‘होमबाउंड’ ने अपनी जगह बनाई है।

इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की पूरी लिस्ट

‘होमबाउंड’ के साथ जिन 14 अन्य फिल्मों को इस कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें शामिल हैं:

अर्जेंटीना – बेलेन

ब्राजील – द सीक्रेट एजेंट

फ्रांस – इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट

जर्मनी – साउंड ऑफ फॉलिंग

इराक – द प्रेसिडेंट केक

जापान – कोकुहो

जॉर्डन – ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू

नॉर्वे – सेंटिमेंट वैल्यू

फिलिस्तीन – फिलिस्तीन 36

दक्षिण कोरिया – नो अदर चॉइस

स्पेन – सिरात

स्विट्जरलैंड – लेट शिफ्ट

ताइवान – लेफ्ट-हैंडेड गर्ल

ट्यूनीशिया – द वॉइस ऑफ हिंद रजब

करण जौहर ने जाहिर की खुशी

‘होमबाउंड’ के ऑस्कर 2026 की ओर एक और कदम बढ़ाने पर करण जौहर भावुक हो गए। धर्मा प्रोडक्शंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने लिखा,
“98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए ‘होमबाउंड’ का शॉर्टलिस्ट होना हमारे लिए गर्व का पल है। दुनियाभर से मिल रहे प्यार और सपोर्ट के लिए हम दिल से आभारी हैं।”

कब होगा फाइनल फैसला

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई 15 फिल्मों में से फाइनल नॉमिनेशन पाने वाली 5 फिल्मों की घोषणा 22 जनवरी 2026 को की जाएगी। वहीं, 15 मार्च 2026 को ऑस्कर अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन होगा। इस बार भी मशहूर कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन शो की होस्टिंग करते नजर आएंगे।

कहां देखें ‘होमबाउंड’

अगर आपने अभी तक ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की दमदार फिल्म ‘होमबाउंड’ नहीं देखी है, तो आप इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

भारतीय सिनेमा के लिए यह उपलब्धि न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि आने वाले समय में कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के लिए भी एक नई उम्मीद जगाती है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.