दुल्हन अकेले निकली हनीमून पर , क्या थी इसके पीछे की वजह

क्या अपने कभी किसी को अकेले हनीमून पर जाते सुना हैं. अब सोच रहें होंगे. ये कैसा सवाल हैं. कोई अकेले हनीमून पर क्यों जाएगा. लेकिन आपको बता दें ऐसा हुआ हैं. एक दुल्हन अकेले ही अपने हनीमून पर निकल गयी. जी हाँ. बता दें की टिक टोक पर शेयर किए गए एक वीडियो में मर्फी नाम की एक महिला ने बताया कि शादी से एक महीने पहले उसके मंगेतर की मौत हो गई थी. इस दुख के बाद मर्फी ने लंदन की अपनी ट्रिप को कैंसिल नहीं किया जिसे उन्होंने और उनके मंगेतर ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए चुना था. और अपने मंगेतर की याद में अकेले हनीमून पर निकल पड़ीं. उन्होंने अपनी ट्रिप की एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी शेयर की. क्लिप के साथ वॉयसओवर में उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी यात्रा को रिकॉर्ड करने का फैसला किया क्योंकि दुख अविश्वसनीय रूप से आपको अकेला कर देता है.' महिला ने आगे कहा मैंने सोचा की इस तरह शायद मै किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ सकू. जो इस तरह की स्थित से गुजर रहा हो. 

 

काफी दर्दभरा है ये अनुभव

एक फॉलो-अप वीडियो में मर्फी ने लंदन में अपने पहले दिन की झलक साझा की, जहां उन्होंने अपने होटल के कमरे का टूर किया और इस दौरान मर्फी ने कहा किया कि यह वास्तव में उनके लिए काफी दर्दभरा है कि उनका मंगेतर उनके साथ इस ट्रिप का अनुभव करने के लिए वहां मौजूद नहीं है.कुछ दिनों बाद मर्फी ने लंदन के हाइड पार्क में बैठे हुए खुद का एक वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी सिंगल ट्रिप के लिए उनका समर्थन किया था.उन्होंने कहा, 'मैं एक वीडियो बनाना चाहती थी, जिसमें मैं बता सकूं कि मुझे मिले सभी संदेशों के लिए मैं कितनी आभारी हूं. मैं वाकई इतने सारे प्यार से अभिभूत हूं और मेरी इच्छा है कि मैं आप सभी को जवाब दे सकूं और आप सभी के साथ समय बिता सकूं. 

 

मर्फी ने विडियो शेयर करने की वजह बताई..

मर्फी ने आगे बताया कि उन्होंने ये टिक टोक वीडियो बनाने का फैसला क्यों किया, मर्फी ने कहा, 'दुख एक बहुत ही अजीब प्रक्रिया है और आज मैं जो महसूस कर रही हूं, वह कल की भावना से बिल्कुल अलग हो सकता है.' उन्होंने अपने दिवंगत मंगेतर के बारे में भी विस्तार से बात की. मर्फ ने बताया, 'वो बहुत निस्वार्थ था, खासकर जब बात मेरी होती थी.'मर्फी ने आगे कहा, वो (मंगेतर) हमेशा यही चाहता था कि वह मुझे खुश करने के लिए जो कुछ भी कर सकता था, वो करे और मैं चाहती थी कि मैं रोमांच का आनंद लूं और अपना जीवन जीने की कोशिश करूं

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.