विश्व के 50 बेहेतरीन होटलों में शामिल है भारत का यह होटल , जाने

PRATIBHA..
राजस्थान के पली में स्थित सुजान जवाई होटल को विश्व के 50 बेहेतरीन होटलों में 43वां स्थान दिया गया हैं . होटल सुजान जवाई को गिल्डहॉल लंदन में यह पुरस्कार मिला हैं . बता दे की , सुजान जवाई होटल एक निजी जंगल से घिरा हुआ हैं , जो तेदुए के दर्शन के लिए खासतौर पर जाना जाता हैं . यह भारत का एक मात्र अनोखा होटल जिसे विश्व स्तर पर सम्मानित किया गया हैं . जिसे 17 सितम्बर को यह पुरस्कार लंदन में मिला हैं .
सुजान जवाई होटल के मालिक ने बताया की , विश्व स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त करना उनके लिए बहुत सम्मान की बात हैं . साथ ही उन्होंने यह भी बताया की , होटल सुजान जवाई को विश्व स्तर पर लाने के लिए कई वर्षो की मेहनत लगी हैं .हम भारत की संस्कृति एवं हमारी संस्कृति, हमारे वन्यजीवों का जश्न मनाने और उन क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डालने में विश्वास करते हैं. बता दे की , जैसल सिंह को जानवरों से बहुत प्यार हैं , और वह खुद भी एक फोटोग्राफर हैं . वही वह होटल की एक हिस्से की कमाई पशु पक्षियों की सेवा में एवं स्थानीय समुदाय की मदद के लिए दान करते
हैं .
कैसे हुई सुजान जवाई की शुरुवात
सुजान जवाई के मालिक ने बताया की , उन्होंने सुजान जवाई होटल की शुरुवात 2013 में अपनी पत्नी अंजलि के साथ की थी. उन्होंने सुजान जवाई होटल के विजन को बताते हुए कहा की, वह एक श्रेष्ठ संरक्षण पर्यटन मॉडल बनाना चाहते थे . साथ ही वह वन्यजीवों को लाभ पहुंचना चाहते थे . बता दे की ,सुजान जवाई होटल में टेंट में ठहरने की सुविधा दी जाती है . साथ ही आपको हरियाली के साथ ट्रैक फील्डग्राउंड की सुविधा भी दी जाती हैं .
No Previous Comments found.