तुरंत लगेगी नौकरी , करें ये काम

एक मनुष्य को अपने जीवन व्यापन करने के लिए पैसों की आवश्यक्ता होती है . क्योंकि पैसों के ही माध्यम से इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करता है . इसके लिए वो दिन रात महनत करता है . कि उसकी अच्छी नौकरी लग जाए जिससे वो अपनी जीवन व्यापन के लिए पैसा कमा सकें , लेकिन कभी -कभी बेपनह महनत के बाद भी सफलता नही मिलती . ज्यादातर ऐसा इसलिए ही होता है . जब आपके ग्रह नक्षत्र में कोई समस्या होती है . जिस वजह से उसकी जिंदगी में कई अटकले आती है . आज हम इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कैसे इन अटकलो से आप इजात पा सकते है . जो नौकरी में आ रही आपकी परेशानियों को आसानी से दूर कर सकती है .. आइये बताते है .
इंटरव्यू से पहले जरूर करें ये उपाय
अगर आप इंटरव्यू देने जाते हैं और हर बार असफल हो जाते हैं तो ये उपाय आपके लिए है. जिस दिन आपको इंटरव्यू के लिए जाना हो उससे पहले एक नींबू और लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं, अब चार लौंग लेकर नींबू में चारो ओर गाढ़ दें. इसके बाद इस नींबू को हाथ में लेकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने 'ऊं श्री हनुमंते नम:' इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद यह नींबू हनुमान जी के चरणों से स्पर्श करवाकर इसे अपने साथ वापस ले आएं और जब आपको इंटरव्यू देने जाना हो तो इसे साथ ले जाएं. नौकरी प्राप्ति के लिए यह उपाय अचूक माना जाता है. यदि नौकरी में बाधाएं बनी हुई हैं तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभप्रद रहता है इससे आपके कार्यों में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं.
भगवान शिव को करें ये अर्पण
यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और आपको अपने अनुरूप नौकरी नहीं मिल पा रही है या फिर नौकरी मिलने में बाधाएं आ रही हैं तो सोमवार के दिन व्रत रखना चाहिए और किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अभिषेक करने के साथ ही अक्षत अर्पित करने चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए नहीं होने चाहिए. नौकरी के लिए ये उपाय बहुत कारगर माना जाता है.
भगवान शिव की करें अराधना
यदि आपके कार्यों और नौकरी में बाधाएं बनी हुई हैं और लगातार प्रयास करने पर भी बार-बार असफलता हाथ लग रही है तो आपको शनिदेव का पूजन करना चाहिए. प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के लिए सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए और 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए। मान्यता है कि शनिदेव की कृपा से आपके जीवन और नौकरी में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं.
No Previous Comments found.