How to Pose in Saree: पल्लू लहराना, थोड़ा सा शरमाना…साड़ी में फोटो के लिए इस तरह दें पोज
साड़ी में केवल नर्मी ही नहीं, बल्कि एक सशक्त और कॉन्फिडेंट लुक भी बेहद आकर्षक लगता है। अगर आपको भी बोल्ड और बॉसी अंदाज़ पसंद है, तो आप साड़ी में एक्ट्रेस भाग्यश्री से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने साड़ी को फ्री पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया है। नीचे की बॉर्डर को कलाई पर थामे हुए, बायां पैर हल्का आगे बढ़ाया है और घुटने को थोड़ा मोड़कर, एक हाथ चश्मे पर रखते हुए दमदार पोज दिया है।
अगर साड़ी में खूबसूरत और एलिगेंट पोज देना हो, तो जान्हवी कपूर से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं। एक्ट्रेस को साड़ियों का खास शौक है और वह अक्सर खास मौकों पर साड़ी में नजर आती हैं। आप भी फ्री स्टाइल पल्लू वाली साड़ी पहनकर हल्का पीछे की ओर खड़े हों, चेहरे को सामने की तरफ मोड़ें और प्यारी सी स्माइल के साथ पोज दें। यह स्टाइल आपको बेहद ग्रेसफुल लुक देगा।
अगर आपको सादगी और शालीन अंदाज़ पसंद है, तो साड़ी में काजोल के पोज से प्रेरणा ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने बैठकर पोज दिया है, जिसमें पल्लू को हल्का सा पीछे फैलाया गया है और दोनों हाथों को आराम से गोद में रखा गया है। सिर को थोड़ा साइड की ओर झुकाकर उन्होंने एक प्यारी-सी मुस्कान के साथ यह पोज दिया है। इस तरह का पोज सीढ़ियों पर बैठकर खास तौर पर बेहद खूबसूरत लगता है।
धक-धक गर्ल का चार्म आज भी कायम है. फिर चाहे ब्यूटी हो या फिर ग्रेसफुल स्टाइल और कमाल की फैशन चॉइस.
अगर आप हैंडलूम साड़ी कैरी कर रही हैं जैसे बनारसी और कांजीवरम या फिर चंदेरी तो उसमें आप माधुरी दीक्षित के इन दो पोज से आइडिया ले सकती हैं. एक पोज में एक्ट्रेस ने नजाकत भरी स्माइल के साथ साइड लुक दिया है. तो वहीं दूसरे पोज में वह साइड लुक में भी कैमरे पर पोज करती नजर आ रही हैं. दोनों ही तस्वीरों में उन्होंने पल्लू को घुमाकर दूसरे शोल्डर पर ड्रेप करके हाथों से होल्ड किया हुआ है.
साड़ी में सबसे खूबसूरत पोज तब नजर आते हैं, जब आप पल्लू के साथ सही तरीके से ग्रेस और एक्सप्रेशन दिखा पाती हैं। इसके लिए आप “धक-धक गर्ल” से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने हल्के और फ्लो करने वाले फैब्रिक की साड़ी पहनी है। एक पोज में वह हाथ को थोड़ा ऊपर उठाकर पल्लू को हवा में लहराती दिखती हैं, वहीं दूसरे पोज में पल्लू को पीछे की ओर खुला छोड़ दिया गया है। दोनों ही लुक्स में उनकी प्यारी सी मुस्कान पूरे पोज को और भी शानदार बना देती है।

No Previous Comments found.