बैनर तले राजनाथ-पाठक का नाम नहीं होने से नाराज भाजपा कार्यकर्त्ता

PRAKHAR SHUKLA

हाल ही नगर निगम के प्रस्ताव के बाद हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर महाराणा प्रताप चौराहा किया गया है | इसी चौराहे पर एक गेट भी बनाया गया है , जिसपर मेयर सुषमा खर्कवाल ,सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का नाम बैनर से गायब है | उसकी जगह भाजपा एमएलसी मानवेन्द्र सिंह चौहान ,और सपा से रायबरेली के गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह का नाम मौजूद है |
 
पार्षद पम्मी ने सदन को भेजा था नाम बदलने का प्रस्ताव-

लालबाग़ से स्थानीय पार्षद सुशील कुमार तिवारी पम्मी ने बताया नाम बदलने का प्रस्ताव उन्होंने भेजा था, जिसे सदन में पास भी कर दिया था |

केवल श्रेय लेने की मची हुई है होड़- 

पार्षद पम्मी ने कहा -बैनर में एक तरफ नरेंद्र मोदी , और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर होनी थी साथ ही मेयर सुषमा खर्कवाल , रक्षामंत्री राजनाथ और उपमुख्यंत्री बृजेश पाठक की तस्वीर होनी थी ,लेकिन वो न लगाकर केवल एमएलसी और गौरीगंज विधायक की तस्वीर लगाना बिलकुल शोभनीय नहीं है | ये दिखाता है की इनमे सिर्फ क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है| बैनर लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है और वही तय करेगा की बैनर की साइज और जगह क्या होगी | 

मूर्ति से समाज के अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़-

कई समाज के अराजक तत्वों ने मूर्ति में लगे तलवार और छड़ को तोड़ दिया था जिसको बाद में शिकायत करने पे सही कराया गया |बैनर में उक्त नेताओं की  तस्वीर न होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है | मूर्ति का अनावरण 9 मई 2025 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था ,सबसे पहले 6 नवंबर 1988 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने किया था , उस दौरान नगर विकास मंत्री लाल जी टंडन भी मौजूद थे | 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.