ब्रेस्ट मिल्क से बन रही आइसक्रीम

मार्किट में भी कई तरह की आइसक्रीम मौजूद है आप लोगों ने चॉकलेट, वैनिला, ब्लैक करंट और कई तमाम तरह की आइसक्रीम का स्वाद भी लिया होगा. जिन्हें अलग अलग चीजों की सहायता से बनाया जाता है. जो आमतौर पर मार्किट में हमे मिल जाती है. कई लोगों को आइसक्रीम काफ़ी ज्यादा पसंद होती है. लेकिन अगर हम कहे की मार्किट में in दिनों इंसानों और जानवरों के ब्रेस्ट मिल्क की मदद से आइसक्रीम बना कर बेचीं जा रही है. तो शायद आपको एक बार आइसक्रीम से परहेज हो जाये. लेकिन ये बिलकुल सच है. आइये जानते हैं इस विचित्र आइसक्रीम के बारे में विस्तार से......
मार्किट में कई तरह की आइसक्रीम बिकती हैं अब ऐसे में एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई दरअसल विदेशों में इंसान और जानवरों की ब्रेस्ट मिल्क से आइसक्रीम बनाई जाती है और लोग इसे बेचते भी हैं. हालाँकि भारत में ब्रेस्ट मिल्क बेचने की अनुमति नहीं है. भारत में कोई भी ना ब्रेस्ट मिल्क खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है. पिछले साल ही सरकार ने एक डेयरी कंपनी का लाइसेंस रद्द किया था, जो महंगे भाव में ब्रेस्ट मिल्ट बेचने का काम कर रही थी. वहीं आपको बता दें कि लंदन में एक आईइसक्रीम पार्लर ने ब्रेस्ट मिल्क से बनी आईसक्रीम बेचने का दावा किया था. वो आईसक्रीम डेयरी मिल्क की जगह ब्रेस्ट मिल्क से बनाई गई थी. इस आईसक्रीम को Baby Gaga नाम दिया गया था. वहीं एक और काफी हैरान कर देने वाली चीज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमे घोड़ी के दूध से बनी आइसक्रीम बेचने का दावा किया गया था.
No Previous Comments found.