घर में नहीं आती है धूप, तो ऐसे मिनटों में सुखाएं कपड़े

सर्दियों के दिनों में अक्सर सभी के घरों में धूप कम ही पहुँच पाती है .जिस कारण लोगों को कपड़े सुखाने में सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है .सर्दियों में अगर दिन में धूप नहीं निकलती है तो गीले कपड़ों को सुखाना बहुत मुश्किल हो जाता है . लेकिन अब आपकी ये समस्या हमेशा के लिए ख़त्म होने वाली है क्योंकि आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहें जिसके जरिये आप मिनटों में अपने कपड़े सुखा सकते हैं .तो चलिए जानते है ये ट्रिक्स क्या हैं ....
1 रूम हीटर
अगर आप सर्दियों में गीले कपड़े को अच्छे से सुखाना चाहतें है, तो कमरे में ठण्ड को भागने के लिया और रूम को गर्म रखने के लिए रूम हीटर का प्रयोग करें .हीटर से कपड़े सुखाने के लिए बेड पर गीले कपड़े को फैला दें और एक चादर कपड़े के ऊपर डाल दें इसके बाद सामने टेबल पर रूम हीटर को लगा दें. ऐसा करने से आप सर्दियों के दिनो में बिना धूप के भी कपड़े सुखा पाएंगे .
2 प्रेस
सर्दियों के दिनों में धूप के आभाव में कपड़े को सुखान बहुत मुश्किल हो जाता है .ऐसे में आप कपड़े सुखाने के लिए प्रेस का मदद ले सकते हैं इसके लिए आप तौलिया बिछाकर पहले उसपर गीले कपड़ों को रख दें .इसके बाद दूसरा तौलिया ऊपर डालकर प्रेस करें और इस तरह से आप अपने कपड़े को सर्दियों में बिना धूप के आसानी से सुखा सकते हैं .
3 हेयर ड्रायर
अगर आप कोई ऐसे गीले कपड़े को सुखाना चाहते हैं जो बहुत हल्का है और बहुत जल्द सूख सकता है तो इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते है और कपड़े को बहुत जल्दी सुखा सकते हैं .
No Previous Comments found.