Valentine's Day पर अगर आप भी करने जा रहें है Propose,तो प्लान कीजिए ये 4 सरप्राइज
फरवरी यानी की प्यार का महिना.. इस महीने में अधिक्तर लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करना पसंद करते है .और खासकर वेलेंटाइन्स डे पर. Valentine's Day 14 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है .इस दिन लाखों प्रेमी जोड़े एक दूसरे के सामने प्यार का इजहार करते है .Valentine's Day रोम में पहली बार मनाया गया था .लेकिन अब प्रेम को समर्पित यह त्योहार आज पूरी दुनिया में मनाया जाता है. अगर आप भी इस बार Valentine's Day पर अपने पार्टनर को प्यार का इज़हार करने के बारे में सोच रहें या करने जा रहे है, तो ये कुछ सरप्राइज आप प्लान करके अपने प्रपोजल को यादगार बना सकते हैं .
प्यार का महीने के नाम से जाना जाने वाला महिना फरवरी हर प्यार करने वाले के लिए बहुत ही खास होता है .और कपल्स के प्यार का सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक आने वाला है. सभी कपल्स इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं. और इस दिन के लिए बहुत ही उत्साहित नजर आते है .क्योंकि यही वो मौका होता है जब कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं. और एक-दूसरे को बहुत ही स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते हैं. अपने दिल के ज़ज़्बात अपने दिल की बात अपने पार्टनर के सामने रखते हैं. कुछ लोग तो खास इस सप्ताह का इंतजार करते हैं इस लिए करते हैं ताकि वो अपने प्याप का इजहार कर सके. तो आज हम आपको कुछ ऐसी tips बताने जा रहें है जिससे आपका प्रपोजल बहुत ही खास बनाने वाला है ..
सरप्राइज प्लान करें
आजकल ज्यादातर लोग ऐसे हैं कि वह सुबह उठते ही सबसे पहले अपना फोन चेक करते हैं. ऐसे में अगर सुबह उठते ही सरप्राइज मिल जाए तो फिर उनका दिन ही बन जाएगा. इस लिए आप अपने पार्टनर को सुबह-सुबह उनके मनपसंद फूलों का गुलदस्ता भी भेंट सकते हैं.और साथ ही आप खुद सुबह-सुबह अपने पार्टनर के पास पहुंचकर अपने दिल की बात शेयर कर पूरे दिन को ख़ास बना सकते हैं .यकीनन आपके पार्टनर को ये उपहार बहुत ही पसंद आएगा.
मूवी डेट प्लान करें
आप अपने Valentine's Day को और भी खास बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ मूवी डेट का प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐसी मूवी का चुनाव करना है, सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आप दोनों को पसंद आए. आप कोई रोमांटिक मूवी भी चुन सकते हैं और फिल्म देखते-देखते आप अपने दिल की बात और ज़ज़्बात अपने पार्टनर के सामने रख सकते हैं.
डिनर भी है बेस्ट ऑप्शन
आप अपने Valentine's Day को खास और यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर को ख़ास फील कराने के लिए कैंडल लाइट डिनर का प्लान कर सकते हैं . क्योंकि अधिक्तर लड़कियों को कैंडल लाइट डिनर पर जाना बहुत पसंद होता लगता है. इसके लिए आप कोई बेहतरीन रेस्टोरेंट में डिनर प्लान कर सकते हैं. और कैंडल नाइट डिनर के दौरान आप अपने दिल की बात अपने प्यार से कह सकते है. यकीनन आपका ये सरप्राइज आपके पार्टनर को भी बेहद पसंद आएगा.
डांस पार्टी
अधिक्तर लड़कियों ऐसी होती हैं, जिन्हें डांस करना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप चाहें तो अपनी पार्टनर के लिए डांस पार्टी का भी प्लान कर सकते हैं. म्यूजिक सुनने से न सिर्फ मूड फ्रेश होता है बल्कि यह काफी रोमांटिक भी लगता है. और तरह आप किसी अच्छी जगह पर डांस के दौरान अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं .और Valentine's Day के साथ अपने प्रपोजल को बेहद ख़ास और यादगार बना सकते हैं.
इस तरह आप Valentine's Day पर अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इज़हार करके अपने प्यार को एक नये मुकाम तक ले जा सकते हैं और अपने प्रपोजल को बहुत ही खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं .इसतरह आपका प्रपोजल और Valentine's Day दोनों बहुत ही ख़ास बन जाएगा .
No Previous Comments found.