अगर सर्दियों में करने जा रहीं हैं शादी, तो ऐसे रखें चेहरे की चमक बरकरार

हर लड़की का सपना होता है की वह अपनी शादी में बहुत ही खूबसूरत और सबसे अलग दिखें लेकिन जब शादी सर्दियों के मौसम में होती है तो फिर दुल्हन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है . ठण्ड की वजह से लुक ख़राब हो जाता है.ऐसे में अगर आप भी ठण्ड में शादी कर रहीं है तो आपके के लिए ये आर्टिकल बहुत ही हेल्पफुल है .क्योकि आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहें हैं जिन्हें अपनाकर आप सर्दी के दिनों में भी अपनी शादी में बहुत ही ख़ूबसूरत दिख सकतीं हैं ये टिप्स आपके चेहरें पर निखार लाने का काम करेंगी .तो चलिए जानते हैं वो टिप्स क्या हैं...

ठण्ड के मौसम में अक्सर स्किन ड्राइनेस की शिकार हो जाती है . यह ड्राइनेस केवल स्किन के ऊपरी हिस्से को ही नही बल्कि त्वचा के अंदरूनी हिस्से को भी काफी प्रभावित करती है .सर्दियों के मौसम में हवा ड्राई होती हैं .जिसके चलते त्वचा पर भी डीहाइड्रेशन नजर आने लगता है .लेकिन कुछ टिप्स के जरिए आप अपनी त्वचा को डीहाइड्रेशन होने से बचा सकती हैं .

How To Choose The Best Moisturizer For Your Dry Skin? – Vedix

1 हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर

सर्दियों में स्किन को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए आप हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती है .इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन डीहाइड्रेशन से काफी हद तक बची रह सकती है .साथ ही चेहरे पर हार्ड की जगह सॉफ्ट और हाइड्रे़टिंग क्लीजर का इस्तेमाल करें. यह आपकी स्किन को ड्राइनेस से बचाएगा.

Exfoliate Skin At Home| स्किन को एक्सफोलिएट करने का तरीका| Skin Ko Saaf  Karne Ka Tarika | how to exfoliate skin naturally | HerZindagi

2 एक्सफोलिएशन 

आप सर्दियों में अपनी स्किन को ड्राई होने से बचने के लिए आप एक्सफोलिएशन प्रक्रिया का भी सहारा ले सकती है . इसके इस्तेमाल से चेहरे की डेड स्किन सेल्स काफी हद तक हट सकती हैं , साथ ही ड्राई स्किन की स्थिति को भी दूर किया जा सकता है .

दिखना चाहते हैं जवां तो याद रखें पानी पीने के ये 5 नियम

3 भरपूर मात्रा में पिएं पानी

सर्दियों में त्वचा के निखार को बरक़रार रखनें के लिए आप भरपूर मात्रा में पानी पिए. ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक बरक़रार रहेगी .और त्वचा का रूखापन काफी हद तक ख़त्म हो जाएगा .

Protección solar, ¡todo lo que necesitas saber! - Farmacias Sanifarma

4 ब्रॉड-स्पेक्ट्रम का करें इस्तेमाल 

त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए ब्रॉड-स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल जरूर करें .इससे आपके चेहरें की चमक बरक़रार रहेगी .

तनाव लेना सेहत पर पड़ सकता है भारी, ऐसे बचें

5 .तनाव से बचें 

जितना अधिक हो सके तनाव से बचने की कोशिश करें .क्योंकि तनाव की वजह से त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है . जिस कारण स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.