अगर मथुरा-वृंदावन में होली खेलने का कर रहें हैं प्लान, तो इन बातों का रखे ध्यान
रंगों का पावन पर्व होली हर किसी को काफी पसंद होता शायद ही कोई ऐसा होता है जिसको होली खेलना पसंद नहीं होगा .बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो इस दिन को काफी यादगार और ख़ास बनाना चाहते हैं ,ऐसे में अधिक्तर लोगों कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन जाना सबसे अधिक पसंद करते हैं .चूँकि यहाँ की होली सबसे अधिक शानदार होती है.मथुरा, वृंदावन, गोकुल, नंदगांव ,गोवर्धन और बरसाना में काफी धूमधाम से होली मनाई जाती है।ब्रज में पूरे 40 दिन होली का त्योहार अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। ऐसे में लोग दूर-दूर से यहां होली खेलने आते हैं। अगर आप भी इस बार मथुरा-वृंदावन में होली खेलने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ ख़ास बातों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है।
सही दिन का करे चुनाव
अगर आपको वृंदावन की असली होली देखना चाहते हैं तो रंगभरी एकादशी वाले दिन यहां जरूर जाएं। इस दिन हर गली-मोहल्ले में काफी धूमधाम से होली का पर्व मनाया जाता है। यहां आपको सिर्फ गुलाल ही नहीं बल्कि पानी वाले रंग से भी लोग होली खेलते हुए नजर आएंगे।
पहले से ही करें होटल की बुकिंग
ब्रज की होली विश्व भर में काफी पसंद की जाति है और प्रशिद्ध है ऐसे में दूर-दूर से लोग यहाँ आते हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्रज जाने के बारे में सोंच रहें रहें है, तो अपने होटल की बुकिंग पहले से ही कर लीजिये। क्योंकि अगर आप देर करेंगे तो आपको अधिक किराया भी देना पड़ सकता है साथ ही हो सकता है कि भीड़ के कारण यहां जाकर आपको होटल खाली ही न मिलें।
कपड़ों का रखें खास ख्याल
होली खेलने के लिए कुछ चुनिन्दा कपड़े काफी अच्छे माने जाते हैं .ऐसे में होली खेलने के लिए अपने कपड़ों का खास ध्यान रखें। अगर आपके कपड़े आरामदायक नहीं होंगे तो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
महंगी वस्तुओं को ले जाने से बचें
ब्रज की होली में दूर-दूर से लोग आते हैं। ऐसे में मंदिरों में काफी संख्या में भक्त मौजूद होते है साथ ही भक्त का चोला पहन कर चोर उच्चके भी काफी संख्या में मौजूद होते हैं। ऐसे जहाँ तक हो सेक महंगी वस्तुओं को यहाँ लें जाने से बचें.
No Previous Comments found.