Valentine's Day के दिन अगर चाहिए चेहरे पर निखार, तो इस उबटन का करें इस्तेमाल

Valentine's Day हर प्यार करने वाले कपल्स के लिए बहुत ही ख़ास होता है। इस दिन हर लड़की और हर महिला बहुत ही खुबसूरत दिखने की चाह रखती है . वैसे आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी कि किसी और से प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना जरूरी होता है .जब तक हम खुद से प्यार नहीं करते तब तक हम किसी और से प्यार कर ही नहीं सकते। इसलिए खुद से थोड़ा प्यार करते हुए अपनी त्वचा का ख्याल कर लीजिये ताकि आपको बेदाग़ निखार वाली बहुत ही ख़ूबसूरत त्वचा मिल सके। और जब भी आप खुद को आइने में देखें तो आपको अपने आप पर ही प्यार आ जाए .अब जब वैलेंटाइन भी पास आ रहा है, और आप अपने पार्टनर के साथ कहीं जाने के बारें में सोच रही हैं, तो इसके लिए खुद को पहले तैयार जरूर करें।

हर कोई ये चाहता है कि जब वो अपने पार्टनर के सामने जाए तो उसका पार्टनर बस उसको ही निहारता रहें , चाहकर भी अपनी नजरें ना हटा सके ,तो अगर आप भी चाहते हैं कि इस बार Valentine's Day पर आपका पार्टनर बस आपको ही देखता रहें .तो इसके लिए बस आपको घर पर बने उबटन को त्वचा पर लगाने की जरूरत है .तो चलिये जानते है उबटन लगाने के क्या फायदे हैं ,और उबटन लगाने का क्या तरीका है...

valentines day 2024 how to use homemade Ubtan for glowing skin

उबटन लगाने का फायदा 

त्वचा पर उबटन लगाने से आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। अगर आप उबटन का इस्तेमाल सही तरीके से करेंगे तो आपकी त्वचा और आपके चेहरे की गंदगी तो काफी हद तक साफ होगी ही, इसके अलावा उबटन आपकी त्वचा की डेड स्किन को भी बाहर निकालने का काम करेगा। साथ ही उबटन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नमी .साथ ही उबटन आपकी त्वचा की पिगमेंटेशन को भी दूर करने में काफी मददगार होता है। 

10 Nutrition and Health Benefits of Cashew Milk

सामग्री -

उबटन को तैयार करने के लिए आपको केसर ,पानी, दूध का पाउडर और काजू लेना है .इन सभी की मदद से आप उबटन को बनाकर तैयार कर सकती हैं .

उबटन को ऐसे करें तैयार

उबटन को बनाने के लिए आप सबसे पहले काजू का पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। और फिर  तैयार पेस्ट में बाकी चीजें यानी कि दूध का पाउडर,पानी को अच्छी तरह से मिला लें। पेस्ट में पानी मिलाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उबटन ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए।

valentines day 2024 how to use homemade Ubtan for glowing skin

इस तरह करें इस्तेमाल 

तैयार उबटन को आप अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक लगा सकती हैं। उबटन को सही से लगाने के बाद त्वचा पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। मसाज के बाद इसे कुछ देर के लिए सूखने दें। जब ये सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद एक मुलायम तौलिए से अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाएं। चेहरा धोने के बाद चेहरे पर कोई क्रीम जरूर लगाएं। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.