अगर कम पैसे में करना चाहते हैं खूबसूरत सफर, तो अपनाएं ये टिप्स

घूमना शायद ही किस को पसंद ना हो ,लेकिन अधिक खर्च होने के डर से लोग अपनी इस इच्छा को या तो अंदर ही दबाकर रह जाते हैं या फिर कम सफर करते हैं .लेकिन क्या आपको पता है कि आज आपकी इस समस्या का समाधान होने जा रहा है .अब आप कम पैसे में भी ख़ूबसूरत सफ़र कर सकते हैं .आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहें हैं जो आपको कम पैसे में खूबसूरत और शानदार सफर कराने में काफी मददगार साबित होंगे. तो चलिए जानतें हैं कि वे ट्रिक क्या है ......

 

UPI Transaction Limit: UPI पेमेंट करते हैं? एक दिन में इससे ज्यादा  ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते, जानिए अपनी लिमिट | Zee Business Hindi
अतिरिक्त शुल्क देने से बचें
अपने सफर के दौरान आपको सबसे पहले किसी भी जगह जाने से पहले कम से कम 15 - 20 दिन पहले टिकट ही टिकट बुक कराना होगा .ऐसा करके आप अतिरिक्त शुल्क देने से बच सकते हैं .क्योंकि जब कम समय टिकट बुक करते हैं तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ जाता है .जोकि फिजूल खर्च होता है . 

Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi

सस्ती जगह चुने 
जब भी कहीं घूमने जाएं तो वह से जुड़ी जरूरी जानकारियों को जरूर हासिल करें .क्योंकि जब हम कहीं घूमने जाते हैं, तो उस जगह से अंजान होते हैं।जिसके चलते से महंगे होटल, रेस्त्रां में चले जाते हैं और अधिक पैसे खर्च कर देते हैं। इसलिए आप जब भी यात्रा करें तो पहले योजना बनालें। इंटरनेट और वहां के स्थानीय लोगों से आस-पास की सस्ती जगहों के बारे में जानने की कोशिश करें।

Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi

स्थानीय परिवहन
अक्सर देखने को मिलता है कि सबसे अधिक पैसा आने-जाने में खर्च हो जाता है . इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। आप जिस भी जगह घूमने की योजना बना रही हैं, उस जगह के सार्वजनिक परिवहन के बारे में सबसे पहले से ही जानकारी हासिल कर लें जिससे की फालतू के खर्चे से बाख सके. 

Budget Friendly Travel Tips To Avoid Unnecessary Travel Costs in Hindi

स्थानीय कार्यक्रम
जब भी कहीं घूमने जाएं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लें .कई कस्बों और शहरों में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत कम कीमत पर या निशुल्क में भी होते हैं। आप ऐसा करके ना सिर्फ अपने पैसे बचाएंगी बल्कि स्थानीय लोगों से एक खास रिश्ता भी बना सकेंगी और उनकी संस्कृति के बारें में जान सकेंगी। इस दौरान आपको जो यादें मिलेगीं वो आप ताउम्र याद रखेंगी .क्योंकि ये यादें बहुत ही खूबसूरत होंगी .

इस तरह आप इन तरीको को अपनाकर  बहुत ही खूबसूरत और यादगार सफर कर सकती हैं .जोकि बहुत कम पैसे में होगा और बहुत ही शानदार भी . 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.