कॉलेज या दफ्तर में दिखना है परफेक्ट तो अपनाये ये लुक
कॉलेज-दफ्तर में हर कोई एक दम अलग और परफेक्ट दिखना चाहता है ऐसे में अक्सर कई एक्टर्स से उनके स्टाइलिश लुक को लेतें है और खुबसूरत दिखने की कोशिश करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है जब समझ में नहीं आता है कि कॉलेज या दफ्तर के लिए कौन सा लुक ज्यादा सही रहेगा .तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहें है जिसकी मदद से आप एक दम परफेक्ट दिख सकती हैं.
प्रिटेंड कुर्ता देगा एक अलग लुक
आप अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाना के लिए सबसे पहले एक लाइट रंग का प्रिंटेड कुर्ता लें। अगर आपको गहरा रंग पसंद है तो आप गहरे रंग का कुर्ता भी चुन सकती हैं।
प्लेन पैंट लगाएगी चार चांद
प्रिंटेड कुर्ते के साथ प्लेन पैंट सबसे अधिक परफेक्ट होती है कभी भी प्रिंटेड कुर्ते के साथ प्लाजो या प्रिंडेड पैंट नहीं पहननी चाहिए। साथ ही प्लेन बॉटम ही पहनना चाहिए। प्रिंडेट कुर्ते के साथ अदि आप प्लाजो या प्लेन पैंट पहनेंगी आपका लुक बहुत ही ख़राब लगेगा। साथ ही जींस भी कैरी कर सकती हैं .
मोजरी या कोल्हापुरी
प्रिंटेड कुर्ते के साथ आपको पैरों में मोजरी या कोल्हापुरी जूती पहननी चाहिए .कभी भे शूज या सैंडल नहीं पहननी चाहिए.यदि आप ऐसा करती हैं तो इससे आपका लुक काफी खराब दिख सकता है . इस तरह आप कॉलेज या दफ्तर के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करके बेहद स्टाइलिश लुक दे सकती हैं .
No Previous Comments found.