अगर बुढ़ापे में भी दिखना चाहतें हैं जवान, तो खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट

उम्र बढ़ने के साथ चहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स आने लगाती हैं .स्किन में ढीलापन और स्किन की चमक फीकी पड़ने लगती हैं .इसके साथ ही कई परेशानियां नजर आने लगती हैं .लेकिन हम चाहकर भी अपनी उम्र को रोक नहीं सकते लेकिन अधिक उम्र में कम उम्र के जरूर दिख सकते है .आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसा बताने जा रहें हैं जिसकी मदद से आप अधिक उम्र में भी कम उम्र के दिख सकते हैं , तो चलिए जानते हैं वो क्या हैं जिसके जरीय हम अपनी उम्र रोक कर सकते हैं ...

Raw Almonds Sidef Effects,Kachcha Badam: सेहत का दुश्मन है 'कच्चा बादाम',  शरीर में भर सकता है जहरीले तत्व, ये भी हैं 5 गंभीर नुकसान - 5 severe side  effects of eating kachcha
बादाम  

बादाम पोषक तत्वों का खजाना माना जाता हैं .इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ दिमाग तेज होता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत कारगर माना जाता है .अगर आप अधिक उम्र में कम उम्र के दिखना चाहतीं हैं तो हर दिन बादाम का सेवन करें .बादाम में विटामिन फाइबर और ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा में मौजूद होता है।जोकि चेहरे पर बुढ़ापे को रोकता है और झूर्रियां व फाइन लाइंस की परेशानियों को दूर रखते हैं।

Jaanein anjeer ke ladoo banane ki recipe,- जानें अंजीर के लड्डू बनाने की  रेसिपी | HealthShots Hindi

अंजीर 

अंजीर भी एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो ऐंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है .अंजीर में पाए जाने वाले त्वत स्किन में हाइड्रेशन बढ़ाता है और त्वचा को झुर्रियों और समय से पहले बूढ़ा होएं से बचाता है .

health benefits of raisins Kishmish Khane Ke Fayde Types Of Raisins and  their benefits in hindi - एक नहीं 6 तरह तरह के होती हैं किशमिश, जानें किस  तरह खाने से सेहत

किशमिश 

किशमिश में कई विटामिन्स और ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं और उसे टाइट रखते हैं .जिसके सेवन से आप कम उम्र में अधिक उम्र की दिखने से काफी हद तक बाख सकती हैं .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.