हैवतपुर गांव के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकम्प

इगलास - मंगलवार को सुबह करीब साढे सात बजे इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव हैवतपुर मार्ग के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर शव को अंतिम परीक्षण हेतु अलीगढ भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह इगलास से अलीगढ मार्ग पर स्थित गांव हैवतपुर मार्ग पर चन्दफरी बम्बा के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के गावों में हडकम्प मच गया। जिसकी जानकारी पाते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुची और शव की शिनाक्त इगलास थाना क्षेत्र के गांव कैमावली निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र तेजपाल सिंह के रूप में हुई है। गांव कैमावली ग्राम पंचायत के प्रधान पति चौ0 जयवीर सिंह पुत्र रामवीर सिंह के मुताबिक जिस शव की पहिचान की गई है, वह नोयडा की किसी कम्पनी में कार्यरत बताया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर शव को अंतिम परीक्षण हेतु शव घर अलीगढ भेज दिया है। तथा पुलिस अग्रिम कार्यवाही में घटना की तह तक पहुंचने में जुट गई है। वहीं क्षेत्राधिकारी वरूण सिंह द्वारा बताया गया है जल्द ही घटना का खुलाशा कर दिया जायेगा।
रिपोर्टर - इन्द्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.