इगलास में परचून की दुकान से चोरी किये गये घी के टीन के साथ तीन महिलायें गिरफ्तार

इगलास - मोहल्ला शिवदान नगर में अपने मकान में परचून की दुकान चला रहे एक दुकानदार को झांसा देकर तीन महिलायें दुकान से घी का एक टीन चुरा ले गई। सी.सी.टी.वी. कैमरे की कैद में चोरी की घटना आने की वजह चोरी किये गये घी के टीन के साथ महिलायें पकडी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब आठ बजे इगलास नगर के मोहल्ला शिवदान नगर में अपने मकान में परचून की दुकान चला रहे भजनलाल पुत्र बनवारी लाल के पास दो महिलायें आयी और सामान का भाव करने लगी। उन महिलाओं के साथ तीसरी महिला ने दुकान के पीछे से घी का एक टीन चुरा लिया दुकानदार से भाव करने वाली महिलाओं ने भी कुछ नहीं खरीदा और चली गई। दुकानदार ने देखा कि एक घी का टीन कम है तो उसने सी.सी.टी.वी. कैमरे की मदद से इगलास अलीगढ मार्ग पर पंजाब बैंक के पास एक घी का टीन ले जाती तीनों महिलाओं को दुकानदार भजनलाल ने अपनी पत्नी श्रीमती पूरन देवी व भाई मलखान की मदद से उन्हे पकड लिया, और थाने ले गये। थाने में पूछताछ के दौरान महिलाओं ने घी के टीन की चोरी को स्वीकार करते हुये अपने नाम पते इस प्रकार बताये काजल पत्नी जगमोहन निवासी गली नं0 3 सासनी गेट अलीगढ उम्र 35 वर्ष बताया वहीं दूसरी ने अपना नाम संजना पत्नी प्रेमपाल नि0 गली नं0 3 सासनी गेट अलीगढ उम्र 27 वर्ष बताया वहीं तीसरी कैलाशी पत्नी अनिल कुमार निवासी उपरोक्त बताया है। घटना की रिपोर्ट थाना इगलास में दर्ज करा दी गई है।
 
रिपोर्टर - इन्द्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.