किडजी स्कूल इगलास में बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम,नन्हे बच्चों की प्रतिभा ने सबका मन जीता

इगलास - किडजी स्कूल इगलास में बाल दिवस अवसर पर विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों से सजा एक आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित इस समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के तहत बैलेंसिंग बॉल, पेपर एक्टिविटी, बॉल थ्रोइंग, सिंपल रेस, फ्रेमवर्क कार्ड मेकिंग जैसे रोचक खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और वातावरण में उत्सव का रंग भर दिया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और सजावट से संवारा गया, जिससे पूरा स्कूल उत्साह और खुशी से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से उपहार तथा पार्टिसिपेशन कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों तक यह प्रेरक संदेश पहुँचा कि सीखना सबसे सुंदर तब होता है जब उसमें खेल, रचनात्मकता और समूहभाव शामिल हो। वहीं अभिभावकों को यह संदेश मिला कि बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धियों की भी सराहना उनके आत्मविश्वास और विकास को नई दिशा देती है।

बाल दिवस समारोह हर्ष, उल्लास और मुस्कान से भरपूर माहौल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर किडजी स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा अग्रवाल, शिक्षिका रिचा गुप्ता, हेड काउंसलर रूबी वर्मा, माउंट लिटरा की  कंचन शर्मा, रिचा सैनी, रेणु, तथा किडजी की ही प्रियंका, रश्मि, कुमकुम, मधु, नीतू सहित समस्त सहयोगी स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रिपोर्टर - इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.