इगलास में जाम की समस्या फ्लाई ओवर बनने के बाद ही दूर हो सकेगी

इगलास : इगलास नगर के मुख्य चौराहा पर दिन भर रास्ता जाम की स्थिति के रहते दूर दराजों से आने जाने वाले राहगीर भारी परेशान देखे जाते हैं, कभी कभी तो रास्ता जाम के रहते अलीगढ़ मथुरा मार्ग, हाथरस मार्ग तथा पुरानी तहसील मार्ग पर वाहनों की किमी लम्बी कतारें लग जाती हैं। नगर के मुख्य चौराहा से चहुंओर वाहनों की लम्बी कतारों को देख ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी इगलास का चौराहा बन गया है। बतौर औपचारिकताएं दो होमगार्ड चौराहा पर दिखाई देते हैं। बतादें कि इगलास नगर में एक ओर तेजी से बढ़ता जा रहा अतिक्रमण वही दूसरी ओर सड़क की पटरी पर खड़ी फलों की ढकेले और ई रिक्शा व टैंपो की वजह इगलास नगर के मुख्य चौराहा पर थोड़ी थोड़ी देर पर दिन भर रास्ता जाम की स्थिति बनी रहती है इसके अलावा डग्गेमार मिनी बस व ए सी बसों की वजह भी रास्ता जाम को बल मिलता है। शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे अलीगढ़ की ओर से मथुरा की तरफ आई सी यू एम्बुलेंस गाड़ी काफी देर तक शायरन बजाते हुए रास्ता जाम में फंसी रही यदि उस एम्ब्युलेंस में गंभीर हालत का मरीज हो तो उसका क्या होगा ? रास्ता जाम की स्थिति यह थी कि इगलास के मुख्य चौराहा से अलीगढ़ मथुरा मार्ग, हाथरस मार्ग व पुरानी तहसील मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई थीं। चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों द्वारा रास्ता जाम को खुलवाने के लिए वाहनों को नियंत्रित करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। नगर के मुख्य चौराहा व गोंडा तिराहा पर रास्ता जाम की बढ़ती जा रही समस्या को देखते हुए नगर के समाज सेवियों एवं राजनैतिक संगठन से जुड़े लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाई गई है कि फ्लाई ओवर बनाया जाए तभी जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.