IMDb 2025 Most Popular Movies: 25 भारतीय फिल्मों ने बनाई जगह, छावा और पठान हुईं बाहर

IMDb ने जारी की 25 सालों की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट

फिल्म वेबसाइट IMDb ने हाल ही में अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें 2000 से 2025 तक रिलीज हुई सबसे पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में उन फिल्मों को शामिल किया गया है जिन्हें पिछले 25 सालों में दुनियाभर की ऑडियंस ने सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया

यह रैंकिंग पूरी तरह से IMDb पेज व्यूज पर आधारित है। रिपोर्ट में कुल 130 फिल्मों का डेटा शामिल है, जिसमें हर साल की 5 टॉप फिल्मों को चुना गया है। यही वजह है कि इस लिस्ट को खास और ऑथेंटिक माना जा रहा है।


शाहरुख खान की फिल्में सबसे ज्यादा लोकप्रिय

लिस्ट की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें सबसे ज्यादा फिल्में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की शामिल हुईं।
90 के दशक से लेकर 2010 तक शाहरुख खान का जलवा कायम रहा और उनकी फिल्में आज भी Gen-Z ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई हैं। IMDb की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में उनकी कुल 7 फिल्में शामिल हुईं, जिससे साफ है कि शाहरुख खान का स्टारडम आज भी कायम है।


2025 की सबसे बड़ी फिल्म 'छावा' रही बाहर

हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारोबार करने वाली हर फिल्म इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाई।
उदाहरण के तौर पर, विक्की कौशल की 750 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘छावा’ 2025 की सबसे बड़ी हिट रही, लेकिन IMDb की इस पॉपुलरिटी लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई।
इसकी जगह ‘सैयारा’ ने अपनी जगह बनाई।

यही नहीं, शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ भी पॉपुलैरिटी में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से हार गईं।


पांच साल बाद भी बनी रहीं ये फिल्में पॉपुलर

IMDb ने इस रिपोर्ट में उन फिल्मों को भी हाइलाइट किया है जिनकी रिलीज के 5 साल बाद भी पॉपुलैरिटी बरकरार रही
इस लिस्ट में 2020 से पहले की कई फिल्में शामिल हुईं, जिनमें सबसे ऊपर रही अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, जिसे आज भी दर्शक टीवी और ओटीटी पर लगातार देखते हैं।

इसके अलावा IMDb पर लंबे समय तक लोकप्रिय बनी रहने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हैं:

  • विरुमंडी

  • बैंगलोर डेज

  • मसान

  • प्रेमम

  • बरेली की बर्फी

  • रत्सासन


 

IMDb की इस खास लिस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई ही पॉपुलैरिटी की गारंटी नहीं होती
जहां शाहरुख खान का स्टारडम सबसे ज्यादा चमका, वहीं ‘छावा’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी इस लिस्ट से बाहर रह गईं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.