लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित करने में साइकिल चली हाथी की चाल, हाथी की बढ़ी रफ्तार
आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में सभी राजनीतिक दल कमर कसते हुए नजर आ रहें है और तन, मन और धन लगाना शुरू कर चुके हैं। वहीं मुरादाबाद मंडल में अभी तक बहुजन समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। तो वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम से पर्दा उठाया है। साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं कर पाई हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का दौर जारी है। ऐसे में मंडल में सबसे पहले लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा करने वाली समाजवादी पार्टी की साइकिल हाथी की चाल चलती हुई नजर आ रही है. साइकिल की चाल धीमी पड़ गई है। तो वहीं दूसरी तरफ बसपा की हाथी की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आ रही है। मंडल की 6 लोकसभा सीटों से 4 पर बीजेपी और दो पर बसपा ने उम्मीदवारों का चेहरा साफ़ कर दी है। गठबंधन में मंडल की एक मात्र सीट अमरोहा पाने वाली कांग्रेस अभी उम्मीदार का ऐलान करने में काफी पीछे नजर आ रही है कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी के घोषणा नहीं कर सकी है।
यूपी में 19 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
यूपी में कांग्रेस और सपा एक साथ चुनाव के मैदान में उतरेंगी। उत्तर प्रदेश की 19 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के महारथी मैदान में उतरेंगे। बाकी सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी। इसमें कांग्रेस के पास मंडल की सिर्फ अमरोहा सीट है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का रालोद से गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक जो स्थिति बनी है, उसमें बसपा यूपी में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। रालोद को पश्चिमी यूपी की सिर्फ दो सीटें मिली हैं। प्रत्याशियों की घोषणा कर राजनीतिक दल अपने पत्ते खोलने भी शुरू कर दिए हैं।
बसपा ने मुरादाबाद सीट से उम्मीदार का खोला खाता
रविवार को मुरादाबाद सीट से भी प्रत्याशी का खाता खुल गया। बसपा ने इस सीट से इरफान सैफी को चुनाव के मैदान में उतारा है। वहीं अभी तक अमरोहा ही एक मात्र लोकसभा सीट है, जहां से दो दलों के प्रत्याशी घोषणा हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर तत्परता दिखाते हुए बीजेपी ने मंडल की चार सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दिए हैं। इसमें संभल, रामपुर, अमरोहा और नगीना शामिल हैं। बिजनौर सीट से गठबंधन के साथी रालोद ने भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।
No Previous Comments found.