अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रन से तोड़ा सपना

BY- PRAKHAR SHUKLA 

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रन से तोड़ा सपना

फाइनल में टूटा भारत का खिताबी सपना-

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया और भारत के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम दबाव में बिखर गई और 156 रन पर सिमट गई, जिससे भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी।

 हर विभाग में फ्लॉप रही टीम इंडिया-

खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन हर मोर्चे पर निराशाजनक रहा। न तो गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रोक सके और न ही बल्लेबाज बड़े लक्ष्य का सामना कर पाए। शुरुआती विकेट गिरते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई और टीम कभी भी मैच में वापसी करती नजर नहीं आई।

बल्लेबाजी में नहीं चला भरोसेमंद नाम-
बड़े लक्ष्य के सामने वैभव सूर्यवंशी से मजबूत पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह शुरुआत को लंबा नहीं खींच सके और 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आयुष म्हात्रे भी दबाव में नजर आए और न कप्तानी में प्रभाव छोड़ सके, न ही बल्लेबाजी में। वह सिर्फ 2 रन ही बना पाए।

गेंदबाजों ने लुटाए जरूरत से ज्यादा रन-


भारतीय गेंदबाजी भी इस बड़े मुकाबले में कमजोर साबित हुई। किशन सिंह ने पांच ओवरों में 50 रन दे दिए, जिससे पाकिस्तान को तेज शुरुआत मिली। मुख्य गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने 10 ओवरों में 83 रन खर्च किए। हालांकि उन्होंने तीन विकेट लिए, लेकिन उनका महंगा साबित होना भारत को भारी पड़ा।

खराब फील्डिंग बनी हार की बड़ी वजह-

क्रिकेट में कहा जाता है “कैच पकड़ो, मैच जीतो”, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग में कई आसान मौके गंवाए। खराब ग्राउंड फील्डिंग और छूटे कैचों ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका दिया। अंततः इन्हीं गलतियों का खामियाजा भारत को फाइनल में हार के रूप में भुगतना पड़ा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.