भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच के चलते लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, कई मार्गों पर नो-एंट्री लागू
BY- PRAKHAR SHUKLA
भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच के चलते लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, कई मार्गों पर नो-एंट्री लागू-
नो एंट्री का किया जायेगा सख्त पालन-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आगामी 17 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित मैच के दौरान दोपहर तीन बजे से लेकर मैच समाप्त होने तक शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात सामान्य होने तक कई मार्गों पर नो-एंट्री रहेगी।
प्रयोग करें वैकल्पिक मार्ग-
यातायात जाम से लोगों को राहत देने के लिए शहीद पथ पर भारी वाहनों की नो-एंट्री को निर्धारित समय 11 बजे के बजाय यातायात सामान्य होने तक जारी रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से शहीद पथ का उपयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सहयोग करें।
किसान पथ से किया जायेगा डाइवर्ट-
पुलिस उपायुक्त यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि मैच के दौरान कमता से इकाना स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात की अनुमति नहीं होगी। वाहनों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, तेलीबाग या इंदिरा नहर चौराहे से किसान पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ होकर सुलतानपुर रोड या अयोध्या रोड की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहनों को तेलीबाग या दारोगा खेड़ा होते हुए किसान पथ की ओर भेजा जाएगा। वहीं सुलतानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को अहिमामऊ की बजाय कबीरपुर तिराहे से किसान पथ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

No Previous Comments found.