बंधन में जुड़ने से पहले टूट गया इंडिया गठबंधन ! भगवंत मान ने छेड़ी बगावत ! पवन खेड़ा को लगी मिर्ची

इंडिया गठबंधन के नीव पड़ने से लेकर अब तक किसी ना किसी के सहयोगी पार्टी का बगावती तेवर देखेने को मिल रहा है .औरे आयेदिन सियासत के गलियारों में सुगबुगाहट होती रहती है कि इंडिया गठबंधन अंदर ही अंदर टूटा हुआ है ,लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी किन्तु अब जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कांग्रेस को लेकर जो बयान दिया है उससे इस बात की लगभग पुष्टि हो चुकी है कि इंडिया गठबंधन अन्दर से टूटा हुआ है .
एक थी कांग्रेस -भगवंत मान
चंढीगड़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि पंजाब कांग्रेस के नेता गठबंधन के खिलाफ हैं और उन्हें लगता है कि गठबंधन हुआ तो कांग्रेस का पंजाब से सफाया हो जाएगा तो इस सवाल को जो जवाब मुख्यमंत्री ने दिया वह सबको हैरान कर देने वाला है मान ने कहा कि आज उनकी क्या स्थिति है। क्या कांग्रेस की स्थिति साफ होने से कम है। भगवंत मान ने आगे कहा, "जल्दी ही पंजाब और दिल्ली में माताएं अपने बच्चों को यह कहानी सुनाती दिखाई देंगी कि एक थी कांग्रेस। हालंकि, मान ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) के तहत कांग्रेस के साथ गठबंधन जरूरी है।"वहीं सीएम के इस टिप्पणी से कांग्रेस नेतापवन खेड़ा को मिर्ची लग गई और उन्होंने ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
20 24 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन को बड़े जोश और उत्साह के साथ बनाया था। कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, टीएमसी ,सपा सहित कई दल एक साथ आकर भाजपा को चुनौती देने के लिए मैदान में उतरे हुए है ,सभी लक्ष्य एक ही है और वो है भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में मात देना .
हालाँकि आयेदिन सियासत के गलियारों से विपक्षी गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े होने की खबरे आती रही हैं। और यही वजह है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल अलग- अलग चुनाव की रणभूमि में उतरे। वहीं, अब आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती हुई देखने कप मिल रही ही है।
पवन खेड़ा को लगी सीएम मान के बयान पर मिर्ची, दिया जवाब
पंजाब के मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा को मिर्ची लगी और मान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा,‘आप’ के और मोदी जी के विचार कितने मिलते हैं! दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है। दोनों मुंह की खाएँगे। वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’। आपने तो देखी होगी?
No Previous Comments found.