India got Latent! ने खोली पोल , हो जाइए सावधान .....

अगर आपने भी अपने बच्चो को सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म पर बेधड़क छोड़ दिया है ... तो समझ लीजिए आपकी परवरिश पर खतरे घंटी बज चुकी है .. आपके बच्चे कब किस दिशा में मुड़ जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा ... इसवक्त जो अश्लीलता सोशल मीडिया और ओटीटी के प्लेटफार्म्स पर परोसी जा रही है ...उसका जिक्र करने में भी हमें शर्म आ रही है ... फोटो में  इन चेहरों को देखिए ....गौर से देखिए ....अगर इसमें से किसी की भी वीडियो को आपके बच्चे देख रहे हैं , तो समझ जाइए ...कि उनका भविष्य खतरे में है .. खास कर दो लोग -कॉमेडियन समय रैना और रनवीर इलाहबादिया .....डार्क ह्यूमर का जो तूफ़ान इन दिनों कॉमेडियन समय रैना ने भारतीय मनोरंजन में लाया है , वो सिर्फ मजाक ही नहीं, बल्कि नैतिकता की हड्डियाँ भी तोड़ रहा है.....इसी समय रैना के शो में जब  रनवीर इलाहबादिया पहुंचे , जो केवल पोडकास्ट करते हैं ..वो भी अपनी मर्यादा को ताले में बंद करके आए ..और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया ...इस शो में ऐसी बातें हुई जो एक सभ्य समाज की अर्थी निकालने के बराबर थी ..इस शो में पहले भी माता पिता की मौत पर मजाक हो चुका है ..मगर इस बार तो सारी हदें पार कर दी गईं..और माता पिता के निजी पलों का ऐसा मजाक उड़ाया गया ...जिसे हम आपको सुना भी नहीं सकते ...जिसने बच्चों और माता पिता के बीच खींची मर्यादा की लकीर को घूल में मिला दिया .... औछेपन की सारे हदें पार कर दी गई .. अब चाहे नेता हो या मंत्री कोई एक्टर और या गायक हर कोई इसका विरोध कर रहा है .....

इस पूरे प्रकरण के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- आज गुवाहटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है....जिनपर एफआईआर की गई है ....उनके नाम है 

1. आशीष चंचलानी
2.जसप्रीत सिंह
3. अपूर्वा मखीजा
4. रणवीर अल्लाहबादिया
5.  समय रैना 

इस पूरे बवाल और मामले की गंभीरता के बाद रणवीर को आखिरकार माफी मांगनी पड़ी..

लेकिन सोचिए  क्या बात केवल मांफी तक सीमित है ......  क्या ये सिर्फ एक अकेली घटना है?...... नहीं, ये एक नए ट्रेंड की शुरुआत है, जहां हर गाली, हर अश्लील मजाक को हंसी में उड़ाया जा रहा है...रिश्तों को शर्मसार किया जा रहा है ..... अश्लीलता को प्रमोट किया जा रहा है , सभ्य समाज की नींव को खुलेआम हिलाया जा रहा है ... डार्क कॉमेडी के नाम पर इंसानियत को बेचा जा रहा है .....और सरकार फिलहाल कुछ नहीं कर रही है ... 

यूरोप और अमेरिका की बात अगल है ... जहां डार्क ह्यूमर का लंबा इतिहास है, मगर भारत जैसे पारंपरिक देश में हाल के कुछ सालों में इसने तेजी से रफ्तार पकड़ी है.... अब तो यूट्यूब और स्टैंडअप कॉमेडी में गालियाँ और व्यक्तिगत हमले खुलेआम देखने को मिलते हैं..ऐसी - ऐसी बातें होती हैं , कि आपके कानों से खून जाए ...खास कर समय रैना के शो .....'इंडिया गॉट लेटेंट' में .......ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई  भारतीय समाज अब इन सबको आम तौर पर स्वीकार कर चुका है? क्या हमने "स्वतंत्र अभिव्यक्ति" का मतलब केवल ये समझ लिया है कि कोई कुछ भी बोल सकता है ...और मजाक के नाम पर हम तालियां बजाते रहेंगे ....सोचिए ..अगर आपके बच्चे भी कॉमेडी के नाम पर ये देख रहे हैं , तो उनकी मानसिकता कैसे विकसित हो रही होगी ......फिलहाल इस पूरे मुद्दे पर एक सवाल जरूर उठ रहा है कि आखिर सरकार को अब इस मुद्दे पर क्या  करना चाहिए .... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.