इंदौर में कोरोना के अब तक 79 पॉजिटिव मरीज, 51 एक्टिव केस, 2 मौत

इंदौर : बुधवार को शहर में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी नए मरीज इंदौर के ही निवासी हैं। फिलहाल इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। अब तक इंदौर में कुल 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 69 मरीज इंदौर के हैं, जबकि 10 मरीज बाहर के अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं। वर्तमान में शहर में कुल 51 सक्रिय (एक्टिव) केस हैं। इस बीच, अब तक कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करें।
रिपोर्टर : अंकित खरे
No Previous Comments found.