सी न्यूज़ संवाददाता अमित कुमार को तेज रफ्तार में आ रही कार ने मारी टक्कर
इंदौर : सी न्यूज़ संवाददाता अमित कुमार आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर कवरेज करके घर लौट रहे थे इसी क्रम में एक उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कार ने मारी टक्कर और फरार हो गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उनका वाहन भी क्षिग्रास्त हो गया मामला लसरिया थाना से मात्रा 50 मीटर की दूरी का है एमएलसी रिपोर्ट दरज होने के बाद लसूड़िया थाना अध्यक्ष तारेश सोनी घटना की वीडियो और फोटो निकालने में लगे हैं और कार का नंबर WL 3286 को ढूंढ़ने में लगे हैं


No Previous Comments found.