दुनिया का सबसे सस्ता iPhone , जाने कौनसा ?

आज के समय में हर किसी का IPHONE लेने का सपना हैं. लेकिन इसकी कीमत के कारण हर कोई इसको ले नही सकता हैं. लेकिन अगर आपसे कहे की एक ऐसा भी IPHONE जिससे आप आसानी से खरीद  सकते हैं जी हाँ. दुनिया का सबसे सस्ता IPHONE हैं... तो चलिए बताते हैं आपको कौनसा हैं ये Iphone..

Apple iPhone 14 Pro 128GB | Shop Today. Get it Tomorrow! | takealot.com

 Apple ने सितंबर में आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च किया था. इस फोन के लॉन्च होने के बाद से ही पुराने मॉडल्स की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब आईफोन 16 प्लस की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है  दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus) पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazon पर इस डिवाइस पर 2000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है. पहले यह 89,900 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 87,900 रुपये हो गई है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बैंक ऑफर की भी ज़रूरत नहीं है.

Apple iPhone XS Max Review: The Best (and Priciest) iPhone

डिवाइस पर 28,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. लेकिन यह ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन के ब्रांड और कंडिशन पर निर्भर करता है. साथ ही, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर ₹5000 की अतिरिक्त छूट का लाभ भी लिया जा सकता है. हालांकि, यह ऑफर केवल सामान्य ICICI क्रेडिट कार्ड पर लागू है.

16 iPhone Camera Features To Help You Take Better Photos

iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, जो HDR10 और Dolby Vision को सपोर्ट करती है. इसमें 1290 x 2796 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 2000 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस, जिससे स्क्रीन बेहद शार्प और क्लियर लगती है. iPhone 16 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. iPhone 16 Plus पानी और धूल से सुरक्षित है. इसके फ्रंट और बैक में Corning Glass का उपयोग किया गया है, जो इसे मजबूत बनाता है. डिवाइस में Face ID और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे उन्नत फीचर्स शामिल हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.