ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि फिलहाल ईरान पर तुरंत सैन्य कार्रवाई रोक दी गई है, हालांकि जरूरत पड़ने पर अमेरिका पीछे नहीं हटेगा। इन प्रदर्शनों में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों को गिरफ्तार किया गया है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि देश युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं व्हाइट हाउस ने बताया कि ईरान के सार्वजनिक बयानों और निजी संदेशों में फर्क है, जिसकी जांच की जा रही है। इसी बीच ट्रंप ने ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए घोषणा की कि जो देश ईरान के साथ व्यापार करेंगे, उन पर अमेरिका के साथ व्यापार करने पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।
No Previous Comments found.