कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी

इटावा : कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर आज  जिलाधिकारी  शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला सैनिक कार्यालय इटावा स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर उन्होंने कहा, कि कारगिल युद्ध हमारे देश के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है, जो हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और उनके देशभक्ति का प्रतीक है। हम उन सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आन-बान शान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया, हमारा देश सदैव इन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा ।कारगिल शहीदों का बलिदान हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।" इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई ।

कार्यक्रम के दौरान  सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कमांडर हयात उल्ला, वरिष्ठ लिपिक बलराम सिंह, गिरिश कुमार,के साथ साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनपद के गणमान्य नागरिक ने  भी उपस्थित होकर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.