पुलिस मॉडर्न स्कूल इटावा के छात्रों ने चमकाया जनपद का नाम

इटावा : सीबीएसई ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई ईस्ट ज़ोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम किया रोशन दिनांक 16 से 19 अगस्त 2025 तक न्यू एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रतापगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 175 स्कूलों के 625 बालक-बालिकाओं ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग किया। जहां
इटावा पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए । जिसमें लकी राजपूत ने अंडर-19 में 46 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया ,तो वहीं तनिष्का यादव ने अंडर-14 बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की ।वहीं गुलशन ने अंडर-14 वर्ग सिल्वर मेडल प्राप्त कर इटावा पुलिस माडर्न स्कूल के साथ साथ जनपद के नाम को भी गौरवान्वित करने वाले छात्रों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेडल विजेताओं को सम्मानित कर शुभकामनाएँ दीं।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.