SSP इटावा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर की परेड की सलामी ली गयी

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया एवं रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम कराए गए ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा यूपी 112 पीआरवी का निरीक्षण कर पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए । 
महोदय द्वारा पुलिस लाइन में स्थित जे0टी0सी/आर0टी0सी0 बैरिक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया पुलिस लाइन में स्थित पुलिस मेस का निरीक्षण किया गया एवं मेस बने में भोजन को ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता चेक की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
महोदय द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान अनुशासित रहकर रहन-सहन, व्यवहार एवं भाषा में मर्यादा और शिष्टाचार बनाए रखें तथा गंभीरता, लगन एवं निष्ठा से प्रशिक्षण पूर्ण करे, समय-समय पर दिए जाने वाले सभी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
परेड के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक किया गया तथा पुलिस कर्मचारीगणों का अर्दली रूम किया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए ।  
इस दौरान अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.