ऑपरेशन मुस्कान: 6 वर्षीय बालक को पुलिस ने सुरक्षित मां के सुपुर्द किया

इटावा : इटावा पुलिस ने एक नन्हे बालक अंश (6 वर्ष) को कालीवाहन मंदिर पर भीड़ में खो जाने के बाद सकुशल बरामद किया। अंश अपनी मां अंजू के साथ मंदिर आया था, लेकिन अचानक भीड़ में अपनी मां से अलग हो गया।
मिशन शक्ति मोबाइल टीम को सूचना मिलते ही तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया। बालक को सुरक्षित थाने लाकर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। बालक के परिजनों ने इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित इटावा पुलिस के इस सेवा की दिल से प्रशंसा की।
वहीं इटावा पुलिस का कहना है कि वो अपने हर नागरिक की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी घटनाओं को सफलतापूर्वक सुलझाने का हर संभव प्रयास करती रहेगी।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.