महिला पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई: इटावा में पहली बार आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी

इटावा : इटावा ने आज साहस और सशक्तिकरण की नई मिसाल कायम की है। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत पहली बार महिला पुलिस कर्मियों ने आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर प्रदेशभर में इतिहास रच दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना बकेवर की महिला सुरक्षा विशेष दल ने इस बहादुरी को अंजाम दिया।
थाना बकेवर क्षेत्र के पटियन बम्बा तिराहे पर थाना प्रभारी विपिन मलिक के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन टीम की सतर्कता और फुर्ती के सामने उसकी एक न चली। महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए उसे पकड़ लिया। और
तलाशी में आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकुश पुत्र सुखवीर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भिटारी थाना बकेवर जिला इटावा के रूप में हुई। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 318/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि यूपी पुलिस की महिला कर्मी अब सिर्फ सुरक्षा प्रहरी ही नहीं, बल्कि जुझारू योद्धा भी हैं। इटावा पुलिस की इस उपलब्धि ने मिशन शक्ति के मूल उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान की है ।
इस सहासिक कार्यवाही को अंजाम दिया महिला पुलिस कर्मी हे0का0 मिलन देवी का0 पूजा पवार, का0 सपना ने । जबकि इस पूरी टीम को लीड कर रहे थे पुलिस विभाग के ज़बाब थाना प्रभारी विपिन मलिक।
प्रदेश में पहली बार महिला पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में की गई यह गिरफ्तारी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस कदम ने न केवल अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है बल्कि प्रदेश की बेटियों को भी यह भरोसा दिलाया है कि वे हर हाल में सुरक्षित हैं।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह
No Previous Comments found.